Lajpat Rai College

Sports

Shape

लाजपत राय महाविद्यालय साहिबाबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ 19 नवंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) उदय प्रताप सिंह के भाषण से हुआ। इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल सात खेलों का आयोजन हो रहा है।
पहले दिन के खेलों में बैडमिंटन महिला एवं पुरुष के नॉक-आउट मैच, कबड्डी महिला एवं पुरुष के नॉक-आउट मैच, लम्बी- कूद महिला एवं पुरुष, गोला-फेंक महिला एवं पुरुष की प्रतियोगिता आयोजित हुई । बैडमिंटन में कुल 84 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कबड्डी में संकायवार महिला एवम् पुरुष टीमों (कला,विज्ञान, वाणिज्य और पुरा छात्र) के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 21 नवंबर को बैडमिंटन में दोनों वर्गों (महिला एवम् पुरुष) का फाइनल मैच, कबड्डी का (महिला एवम् पुरुष) फाइनल मैच, रस्साकशी का (महिला एवम् पुरुष) संकायवर मैच, पिट्ठू के (महिला एवम् पुरुष) संकायवार मैच तथा
लंबी कूद पुरुष वर्ग के फाइनल संपन्न होंगे।
आज के संपन्न हुए खेलों के #परिणाम इस प्रकार हैं।#
लम्बी कूद
1. प्रथम स्थान महिला 1st हिमांशी शर्मा बी ए द्वितीय वर्ष
2. द्वितीय स्थान प्राची गुप्ता बी ए द्वितीय वर्ष
3. तृतीय स्थान श्वेता सिंह बी ए द्वितीय वर्ष

गोला फेक (पुरुष वर्ग)
1. 1st विवेक शर्मा बी.कॉम. प्रथम वर्ष
2. 2nd अर्पित सिरोही
3. 3rd शिवराज बी ए द्वितीय वर्ष

*गोला फेक( महिला वर्ग)
1. 1st रिया मावी बी ए द्वितीय वर्ष
2. 2nd हिमांशी बी ए द्वितीय वर्ष
3. 3rd प्राचीबी ए द्वितीय वर्ष।

प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा-प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा विषय के विभाग अध्यक्ष श्री कुंवर सौरभ सिंह ने किया जबकि श्री अजीत सिंह जी कार्यक्रम के समन्वयक रहे।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रोफेसर नीरज तिवारी जी भौतिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष, प्रोफेसर पूनम सिंह रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष,
श्री भूपेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र नागर एवं अन्य गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के शेष मैच 21 नवंबर 2021को प्रातः 9:00 से आयोजित किए जाएंगे। प्रमाण पत्र, पदक वितरण एवम् समापन समारोह 21 नवंबर 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य उदय प्रताप सिंह एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. डी. कौशिक जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा

© 2024 All Rights Reserved. Lajpat Rai College Created By:-Lattice Purple